गया कोडरमा रेलखंड पर टला बड़ा हादसा, बाल बाल बची शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस - Railway Accident News

👉

गया कोडरमा रेलखंड पर टला बड़ा हादसा, बाल बाल बची शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस - Railway Accident News

विप्र संवाददाता गया


बुधवार की सुबह लगभग सात बजे गया कोडरमा रेलखंड के गुरपा स्टेशन पर अप मेन लाइन पर टुटी पटरी से गुजरने से शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस बाल बाल बच गई। अगर यह ट्रेन इस पटरी पर गुजर जाती तो बड़ी अप्रिय घटना हो सकती थी। लाइन मैन के समझदारी और तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। मामले की जानकारी ट्रैक मैन को तब हुआ जब वे ड्यूटी के दौरान रेल पटरी को चेक करते हुए आगे की ओर जा रहा था। तभी किमी 426 के 07-09 पॉल के बीच रेल पटरी टूटा मिला। उसी वक्त शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस पास करने वाली थी। लाइन मैन के मामले की सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर को दिया। स्टेशन मास्टर अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन के ड्राइवर एवं धनबाद कंट्रोल से बात कर ट्रेन को गुरपा स्टेशन से पहले हीं सुरक्षित रोक दिया। 

लाइन मैन और स्टेशन मास्टर के सूझ बूझ से एक बहुत बड़ी रेल हादसा होने से बचा लिया गया। अगर यह ट्रेन टूटे हुई पटरी से गुजर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और उसमें सवार सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में आ जाती। जानकारी के मुताबिक गुरपा रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर सुबह करीब साढ़े सात बजे अधिकारियों को रेलवे पटरी के टूटने की सूचना मिली। रेलवे की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टूटे हुए ट्रैक में युगल प्लेट लगाई गई। इसके बाद ट्रेन को कॉशन स्पीड पर पास कराया गया। इस दौरान धनबाद से गया आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी गुरपा स्टेशन पर रोका गया। इससे यात्रियों को तो थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ा मगर एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post