पिस्तौल का भय दिखाकर ब्लोरो वाहन लूट कांड में संलिप्त तीन आरोपित गिरफ्तार - Crime News

👉

पिस्तौल का भय दिखाकर ब्लोरो वाहन लूट कांड में संलिप्त तीन आरोपित गिरफ्तार - Crime News

विप्र संवाददाता फतेहपुर गया।


वजीरगंज सड़क मार्ग पर बीते 30 अगस्त को अहले सुबह तीन बजे पिस्तौल का भय दिखाकर बोलोरो वाहन लूटने वाला तीन आरोपित को फतेहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के सात दिन बाद पुलिस लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाब हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपित में फतेहपुर थाना क्षेत्र के आमीन निवासी मनीष कुमार, नवादा जिला के सिरदल्ला थाना क्षेत्र के काजीबिगहा निवासी पंकु कुमार, फतेहपुर थाना क्षेत्र के हरदत्त बिगहा गांव निवासी राहुल कुमार है। थानाध्यक्ष कुमार शौरभ ने बताया गिरफ्तार में पंकु कुमार नाबालिक है। इसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। गिरफ्तार सभी ने बोलोरो लूट करने का अपराध को स्वीकार किया है। इसके अलावे विगत 14 अगस्त को बाइक लूट पाट करने में संलिप्तता को स्वीकार किया है। लूटी गई बोलोरो सहयोगी के पास रखे रहने की बात को स्वीकार किया है। पुलिस लुटे गए बोलोरो वाहन को बरामद करने में जुटी हुई है। यहां बता दे कि बीते 30 अगस्त को फतेहपुर वजीरगंज सड़क मार्ग पर अपराधियो ने पिस्तौल का भय दिखाकर बोलोरो वाहन को छीन कर भाग गया था। घटना के समय वाहन में बोलोरो मालिक चरोखरीगढ़ निवासी मिलन कुमार एवं ड्राइवर चंदन प्रजापत थे। जिसके साथ अपराधियों ने बरकैल बगोदर के बीच मारपीट कर एक हजार रुपया, मोबाइल एवं गाड़ी छीन लिया था। जिसके बाद पीड़ित वाहन मालिक ने उक्त मामले को लेकर फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पीड़ित द्वारा दी गई आवेदन के बाद एक्सन में आई पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं छीनी गई बोलोरो वाहन को बरामद करने के लिए कार्रवाई में जुट गई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post