शिविर लगाकर किया गया राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का निपटारा

👉

शिविर लगाकर किया गया राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का निपटारा


विप्र. संवाददाता कोंच गया

कोंच प्रखंड के परसावां पंचायत में गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के  तहत परसावां टोला शेखाबिगहा गांव में पंचायत कार्यालय में मुखिया दिलीप कुमार की देखरेख मे राशनकार्ड संबंधित शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राशनकार्ड मे नाम जोङने हेतु 121 लोगों ने प्रपत्र "ख" के साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर जमा किया और नया राशनकार्ड के लिए 45 लोगों ने प्रपत्र "क" के साथ जरूरी दस्तावेज जमा किया। इस शिविर में आपूर्ति शाखा कोंच के सहायक अभय कुमार, पंचायत सचिव प्रीतेश मंडल, कार्यपालक सहायक नीतीश कुमार पांडेय, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पप्पू कुमार, उपसरपंच धनंजय कुमार, विकास मित्र प्रतिनिधि आदि मौजूद रहें। वही जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज ने बताया कि सभी पंचायतों में शिविर के माध्यम से गरीबों को राशनकार्ड बनाया जाएगा। वही मुखिया दिलीप कुमार ने बताया कि पंचायत में हर गांवों में ऐसे गरीब छुटे हुए हैं जिनको राशनकार्ड बनाया जा सकता है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post