जन संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों की कमी एवं पानी की समस्या को ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष उठाया मुद्दा

👉

जन संवाद कार्यक्रम में शिक्षकों की कमी एवं पानी की समस्या को ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष उठाया मुद्दा





विप्र. संवाददाता मेसकौर (नवादा) प्रखंड क्षेत्र के रसलपुरा में स्थित सरकारी पंचायत भवन में गुरुवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीओ के अलावे जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने की। जन संवाद में सबसे पहले विभिन्न विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा पंचायत में संचालित योजनाओं के विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। जिला अधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि जितने भी शिकायतें आई हैं। संबंधित अधिकारी इसे देख रहे हैं। 12 से 15 दिनों के अंदर समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा। नवादा एसपी अम्ब्रीष राहुल ने ग्रामीण को बताया कि किसी भी तरह के मामला को लेकर एफआईआर करने थाने में जाते हैं। तो थानेदार से एफ आई आर की  रिसीविंग कॉपी  अवश्य लें। अगर थानेदार रिसीविंग देने से मना करे तो 112 पर डायल कर  शिकायत करें। आपकी समस्या को निराकरण किया जाएगा। वहीं नदसेना के ग्रामीणों ने बताया कि नदसेना में प्लस टु विद्यालय है ।परंतु वहां केवल तीन शिक्षक ही कार्यरत है। जिसके कारण विद्यार्थियों को पठन-पाठन में काफी समस्या होती है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे विद्यालय में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। प्रखंड  के विभिन्न क्षेत्रों से कई लोगों ने नल जल की शिकायतें की। जिसमें मुख्य रूप से कई जगह बोरिंग फेल, तो कहीं पानी की अभाव, कहीं पाइप फटने की शिकायतें मिली है। बीजूबीघा गांव निवासी उमा प्रसाद ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष केशवराम इंटर विद्यालय में अतिक्रमण को लेकर आवेदन दिया। शिक्षा विभाग ने जल्द ही आवेदन के आलोक में जांच करवाकर समस्या को निराकरण करने के आश्वासन दिया। मौके पर बीडीओ दुनिया लाल यादव, सीओ बीरबल बरूण कुमार, बीपीआरओ काजल कुमारी, प्रखंड समन्वयक नरेंद्र कुमार, स्थानीय मुखिया मधुमिता कुमारी एवं पंचायत समिति प्रभावती देवी के अलावे दर्जनों प्रतिनिधि एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post