प्रेम प्रसंग में पत्नी ने कराई प्रेमी से पति की हत्या,पुलिस ने किया गिरफ्तार

👉

प्रेम प्रसंग में पत्नी ने कराई प्रेमी से पति की हत्या,पुलिस ने किया गिरफ्तार


पत्नी सहित दोनों हत्यारा प्रयुक्त देसी कट्टा और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार 

विप्र. संवाददाता वारिसलीगंज (नवादा) थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव में छह सितंबर की संध्या बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा चंडीपुर निवासी रामप्रवेश सिंह के पुत्र गौतम कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगभग दो सप्ताह बाद हत्या में संलिप्त दोनों आरोपी सहित मृतक गौतम की पत्नी और हत्यारा की प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।बता दें कि उक्त शाम दोनों आरोपी एक बाइक पर सवार होकर सड़क किनारे अरविंद सिंह के निर्माणधीन मकान में फ्लिपकार्ट का ऑफिस खोलने के लिए किराए पर लेने आए थे। मकान मालिक के नहीं रहने के कारण मृतक द्वारा मकान को दिखाया जा रहा था।इस दौरान ही किराएदार बनकर आए पत्नी की कथित प्रेमी सहित एक और आरोपी द्वारा गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या बाद दोनो आरोपी बाइक से फरार हो गए थे। हत्या के बाद मृतक के पिता रामप्रवेश सिंह के द्वारा गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध जमीन विवाद को लेकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी। लेकिन दर्ज प्राथमिकी के इतर भी सुराग रहने की संभावना पुलिस व आम लोग भी लगा रहे थे। जिसे पुलिस कप्तान के नेतृत्व में एसडीपीओ महेश चौधरी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा डीआईयू द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पर्दाफाश कर दिया गया। हत्याकांड मामले में अरवल जिला के लोरी निवासी श्याम किशोर शर्मा के पुत्र मनीष कुमार और उसी गांव के नंदकिशोर कुमार के पुत्र प्रवीण कुमार तथा मृतक की पत्नी और मनीष कुमार की कथित प्रेमिका मिक्की कुमारी की गिरफ्तारी और हत्या किए जाने की बात स्वीकार करने के बाद हो गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक देसी कट्ठा एक जिंदा कारतूस, तीन एंड्रॉयड फोन, दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।


दूर की बहन से मनीष का था अवैध संबंध रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका के पति का कर दिया हत्या


पकरीवर्मा एसडीपीओ महेश चौधरी, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि मृतक गौतम की पत्नी मिक्की कुमारी और लोरी गांव निवासी मनीष कुमार दूर के भाई बहन है। लेकिन दोनों में पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। दोनों में मिलना जुलना और मोबाइल पर प्रायः बात होते रहता था। जिसका विरोध मृतक गौतम द्वारा किया जाता था। इसी बाधा को दूर करने के लिए और मिलने जुलने व बात करने में बाधा बन रहे पति को सदा के लिए रास्ता से हटाने के लिए महिला की कथित प्रेमी द्वारा पति की हत्या कर दी गई।  मिली जानकारी के अनुसार 2016 में मृतक गौतम की शादी मिक्की कुमारी से हुई थी,लेकिन अभी तक कोई संतान नहीं है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post