मिशन इंद्रधनुष के बच्चों का होगा टीकाकरण की सफलता को लेकर हुआ बैठक

👉

मिशन इंद्रधनुष के बच्चों का होगा टीकाकरण की सफलता को लेकर हुआ बैठक

विप्र. वारिसलीगंज (नवादा) पीएचसी में मंगलवार को मिशन इंद्रधनुष को सफलता को ले प्रखंड के अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई।


पीएचसी प्रभारी डा. आरती अर्चना के नेतृत्व आयोजित बैठक में बीडीओ, सीडीपीओ, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व बीसीएम सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 11 सितंबर से 16 सितंबर तक प्रखंड के 67 गांवों को चिन्हित किया गया है। जहां मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष के वैसे बच्चे जो किसी कारणवश टीकाकरण से वंचित रह गए है उनका टीकाकरण किया जाएगा। बताया गया कि टीकाकरण के बाद किसी भी प्रकार की उत्पन्न बिषम स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों की विशेष टीम तैनात रहेगी। वही टीकाकरण के लिए प्रखंड के एएनएम को मंगलवार को एईएफटी किट उपलब्ध कराई गई है।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post