क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टीम की घोषणा, नवादा के लाल ईशान किशन भी टीम में

👉

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की टीम की घोषणा, नवादा के लाल ईशान किशन भी टीम में



नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि हार्दि पंड्या टीम के उप कप्तान होंगे। यह लगभग वही टीम है जो श्रीलंका में जारी एशिया कप खेल रही है। बस तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को वर्ल्ड कप की टीम से बाहर किया गया है ।नवादा के लाल ईशान किशन भी टीम में शामिल किया गया है।


इस बार वर्ल्ड कप टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पहली बार विश्व कप खेलेंगे


1 ईशान किशन


भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला वनडे क्रिकेट में जमकर बोल रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के पहले मैच में भी दमदार पारी खेली है। ईशान ने 82 रन की अविश्वसनीय पारी खेली। वहीं अब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में भी चुन लिया गया है। बता दें कि ईशाव भारत के लिए पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे।


2 सूर्यकुमार यादव


भारतीय टीम के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। टी20 में तो उन्होंने कमाल किया है। लेकिन वनडे में अब तक वह खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई उनपर पूरा भरोसा दिखा रहा है। सूर्या को अब वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल कर लिया गया है। वह पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं।


3 श्रेयर अय्यर


युवा बल्लेबाज श्रेयर अय्यर भी अपनी जिंदगी का पहला वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। हालांकि अय्यर काफी लंबे समय से बैक में लगी अपनी चोट की वजह से इंजर्ड चल रहे थे। लेकिन एशिया कप से पहले वह पूरी तरह से फिट हो गए। उन्हें एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप टीम में भी चुन लिया गया है। अय्यर टीम के लिए आगमी वर्ल्ड कप में अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।



4 मोहम्मद सिराज



तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की है। खासकर वनडे में तो उन्होंने विरोधियों की कमर तोड़ रखी है। सिराज का पावरप्ले में तो कोई तोड़ ही नहीं है। साथ-साथ वह डेथ में भी अच्छी बॉलिंग करते हैं। बस इसी के चलते अब उन्हें वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिल गई है। सिराज भी उन प्लेयर्स में से एक हैं जो अपनी लाइफ का पहला वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं।


5 शुभमन गिल



युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अब टीम इंडिया में प्रिंस के नाम से जाना जाता है। गिल वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले एक साल में रनों का अंबार लगाया है और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है। उनका बल्ला आईपीएल 2023 तक जमकर बोला है। भले ही वह उसके बाद वह थोड़े संघर्ष करते नजर आए। लेकिन गिल ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप में एक बार फिर फॉर्म पकड़ी है। शुभमन भी अपना वर्ल्ड कप डेब्यू करने जा रहे हैं।


6 शार्दुल ठाकुर


गोल्डन आर्म के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। शार्दुल एक विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं। वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अहम योगदान देते हैं। ठाकुर आगमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी बनकर उभर सकते हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post