चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर प्रशासन अलर्ट, 24 घण्टे रखी जाएगी निगरानी

👉

चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर प्रशासन अलर्ट, 24 घण्टे रखी जाएगी निगरानी


-डीएम-एसपी ने दंडाधिकारी ओ पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश


विप्र. नगर भवन में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अम्बरीष राहुल पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की।जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों पर्व एक साथ है इसलिए सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर मुस्तैदी के साथ कर्तव्यनिष्ठ रहेंगे। उन्होंने जिलेवासियों से भी अपील किया कि दोनों पर्वाें को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में सम्पन्न करायें। संवेदनशील 186 स्थलों पर 6 से 8 सितंबर तक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे। जिले में 08 स्थलों पर ताजिया का निर्माण होता है, जिसमें से 15 ताजिया को जुलूस निकालने की सूचना है। धमौल और वारिसलीगंज को अतिसंवेदनशील में चिन्हित किया गया है। सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी कर्तव्यनिष्ठ होकर चुस्ती और मुस्तैदी के साथ विधि-व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। विधि-व्यवस्था संधारण में शिथिलता कतई बर्दाष्त नहीं की जायेगी। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के डीजे की सूची अवश्य बनायेंगे। लाउडस्पीकर का उपयोग भी निर्धारित तीव्रता सीमा के अन्दर होगा। जिला, अनुमंडल तथा थाना स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित होगा। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या -06324-212261 है। तीनों नियंत्रण कक्ष 06.09.2023 के 06ः00 बजे पूर्वा0 से कार्य करना प्रारंभ कर देगा और त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न होने तक संचालित रहेगा। पुलिस अधीक्षक नवादा ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ विधि- व्यवस्था संधारण का कार्य करेंगे। जन्माष्टमी के बाद चेहल्लुम का त्योहार मनाया जायेगा। सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। भ्रम और अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी की जायेगी। भीड़ वाले स्थलों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी होगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी लगातार 186 स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीओं से लगातार फीडबैक प्राप्त करते रहेंगे एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सजग और सतर्क रहेंगे। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में अग्निषाम, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था की गयी है। अकस्मात स्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में सशस्त्र लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपने कर्तव्य का अनुपालन दृढ़ विस्वास के साथ करेंगे, जिससे त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हो। जुलूस में शामिल व्यक्ति कोई उत्तेजक नारे नहीं लगायेंगे। जहां से जुलूस गुजरेगी वहां पर पहले से ही पुलिस बल तैनात रखेंगे ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो। ताजिया के आसपास सादे पोशाक में पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त किये जायें ताकि असमाजिक तत्वों एवं अपराधकर्मियों पर नियंत्रण किया जा सके। असमाजिक तत्वों तथा अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी नजर रखे जाने का निर्देश दिया गया है। सभी अति संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post