कुख्यात छोटू गिरोह का शागिर्द धराया

👉

कुख्यात छोटू गिरोह का शागिर्द धराया

- जिले के टॉप 20 अपराधियों में नाम है शामिल

- एक देसी राइफल व देसी कार्बाइन के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

विप्र. नवादा : नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कुख्यात अपराधी गिरोह छोटू यादव के शागिर्द नीतीश यादव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी राइफल व एक देसी कार्बाइन बरामद किया गया है। एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि आरोपी को रोह थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। बता दें कि यह गिरोह क्षेत्र में काफी सक्रिय है। रोह थाना के महकार गांव के प्रवेश मार्ग से दक्षिण तरफ एक सरकारी भूखण्ड अवस्थित है, जिसपर कुख्यात अपराधकर्मी छोटू घर बनाना चाहता था।  लेकिन गांव के लोगों द्वारा यह कहते हुए विरोध किया कि यह सरकारी जमीन है, जिस पर शादी विवाह के अवसर पर उपयोग किया जाता है। वर्ष 2020 में इसी सरकारी भूखण्ड को लेकर महकार गांव दो गुट में बट गया था। एक गुट का नेतृत्व कुख्यात अपराधकर्मी छोटु यादव पिता नारायण यादव तथा दूसरे गुट का नेतृत्व सालो यादव पिता मिश्री यादव करने लगे। इसी जमीन को लेकर दोनों गुटों के बीच में कई बार झगड़-झंझट मारपीट की घटना एवं हत्या की घटना हुई इस हत्या के संबंध में रोह थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छोटु यादव को जेल भेजा गया था। जो करीब एक साल पूर्व ईलाज करवाने के नाम पर सदर अस्पताल नवादा में भर्ती हुआ था। 15 जुलाई 22 को छोटू यादव सदर अस्पताल, नवादा से भाग गया। उसके बाद अपराधकर्मी छोटु यादव अपने सहयोगियों के साथ डकैती की योजना बनाते पकड़ा गया। इस दौरान पांच अपराधकर्मीयों को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post