वजीरगंज के भलुआही गांव में लो वोल्टेज की समस्या, ग्रामीणों ने पावर हाउस में आवेदन देकर समाधान का किया मांग

👉

वजीरगंज के भलुआही गांव में लो वोल्टेज की समस्या, ग्रामीणों ने पावर हाउस में आवेदन देकर समाधान का किया मांग


विप्र. संवाददाता वजीरगंज गया।

एक तरफ मौसम की बेरूखी से किसान परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा की जा रही बिजली की कटौती और लो वोल्टेज की समस्या किसानों के लिए जले पर नमक का काम कर रहा है। मंगलवार को वजीरगंज प्रखंड के तरवां पंचायत अन्तर्गत भलुआही गांव के दर्जनों ग्रामीण किसानों ने गांव में बिजली आपूर्ति की समस्या क़ो लेकर वजीरगंज पावर हाउस पहुंचे औऱ जेई क़ो आवेदन देकर बिजली की समस्या क़ो अविलंब निदान करने की मांग की। भलुआही गांव निवासी सह युवा समाजसेवी मो आफताब ने बताया क़ि भलुआही गांव में बिजली का एलटी तार एकदम जर्जर हो चुका है, इसके अलावे यहाँ पर स्थापित 600केवी का ट्रांसफोर्मर क़ो 100केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए कई माह पहले बिजली विभाग क़ो आवेदन दिया गय़ा है। फलस्वरूप हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण कृषि कार्य और पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई है। मो आफताब ने क़हा क़ि अगर एक सप्ताह के अंदर भलुआही गांव की बिजली की समस्या का समाधान नहीं होता है तो ग्रामीण आंदोलन क़ो मजबूर हो जाएंगे। जेई को आवेदन देने के दौरान भलुआही गांव के दर्जनों ग्रामीण किसान मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post