किसानों की समस्या के समाधान निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिला किसानों का प्रतिनिधि मंडल

👉

किसानों की समस्या के समाधान निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिला किसानों का प्रतिनिधि मंडल


विप्र.संवाददाता गया

मौसम की बेरूखी और बिजली अनापूर्ति के कारण सूखे जैसे हालत से गुजर रहे किसानों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को  बेलागंज में संचालित पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट का सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर उन्हें अपने मांगों का ज्ञापन सौंपा।  वरिष्ठ किसान नेता सह कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामविनय सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षण अभियंता इंदु भूषण कश्यप को दिए ज्ञापन में मांग किया है कि एक तो किसानों पर प्राकृतिक आपदा का मार है। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा किसानों के प्रति लापरवाही किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने अधीक्षण अभियंता से आग्रह किया कि गांव गांव में बिजली विभाग की ओर से कैंप लगा कर किसानों को कनेक्शन दिया जाए। ताकि बिजली विभाग से सुलभ और सुदृढ़ राजस्व की वसूली हो सके। वहीं खरीफ फसलों के सिंचाई के लिए 18 घंटा निर्बाध्य  बिजली अपूर्ति हो, कृषि कार्य के लिए सभी पंचायतों में ट्रांसफार्मर के अर्थ को मजबूत किया जाए। किसानों द्वारा बेल्हाङी पंचायत को गुलजाना पावर स्टेशन के जोड़ने मांग की मांग पर तत्काल आदेश जारी किया गया।  वहीँ खनेटा पंचायत में ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश अधिकारियों को दिया।

अधीक्षण अभियंता इंदु भूषण कश्यप ने पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि बेलागंज में विद्युत आपूर्ति की क्षमता को बढ़ाने के लिए विभागीय प्रयास किया जाएगा। किसानों के खेतों में पटवन के लिए बिजली अपूर्ति सुदृढ़ हो इसके लिए विभाग गम्भीरता से काम कर रहा है। जल्द ही पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन देने और किसानों के साथ समीक्षा बैठक भी की जाएगी। इस दौरान मौके पर किसान नेता सह कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रामविनय सिंह, ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर कुमार, भाजपा नेता रंजीत कुमार, देवानंद पासवान, योगी धनंजय शर्मा, राखी वर्मा, कुनाल किशोर उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post