एमयू के कुलपति ने टिकारी एसएन सिन्हा कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, लाइब्रेरियन के वेतना पर लगा रोक

👉

एमयू के कुलपति ने टिकारी एसएन सिन्हा कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, लाइब्रेरियन के वेतना पर लगा रोक


विप्र. संवाददाता गया

मगध विश्वविधालय बोधगया के कुलपति प्रो एसपी शाही ने एसएन सिन्हा कॉलेज टिकारी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने सभी विभागों का विधिवत जांच किया। कुलपति ने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में कई त्रुटियां पाई गई। पुस्तकालय में विगत 13 अगस्त के बाद से पुस्तकालय रजिस्टर में विद्यार्थीयों की उपस्थिति दर्ज नहीं देखी गई। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कुलपति प्रो शाही ने लाइब्रेरियन रोहित कुमार सिंह का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने का आदेश दिया और कहा कि पुस्तकालय विद्यार्थीयों के पढ़ने के लिए है। पुस्तकालय रजिस्टर से यह पता चलता है कि पिछले एक महीने से एक भी किताब विद्यार्थीयों को पढ़ने के लिए नहीं दी गई है। इस तरह की लापरवाही से विद्यार्थियों के पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। कुलपति प्रो एसपी शाही ने महाविद्यालय के प्राचार्य को आदेश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि महाविद्यालय में कक्षाएं नियमित रूप से चले और विद्यार्थी कक्षाओं के साथ-साथ पुस्तकालय में भी समय दें। जिससे विद्यार्थी पठन-पाठन में रुचि लेते हुए महाविद्यालय के पुस्तकालय से लाभान्वित हो।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post