जिस सड़क से एमपी और स्थानीय विधायक का प्रतिदिन होता है आना जाना, उसकी स्थिति जर्जर, लोगों में आक्रोश

👉

जिस सड़क से एमपी और स्थानीय विधायक का प्रतिदिन होता है आना जाना, उसकी स्थिति जर्जर, लोगों में आक्रोश


विप्र.संवाददाता बाराचट्टी गया।

जिले के बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर गजरागढ़ में सड़क में बने गड्ढे कभी भी भीषण हादसे को आमंत्रण दे रहा है। यह सड़क पुराने जीटी रोड का ही हिस्सा है, जो अब अपने बदहाली पर आंसू बहाने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कोशने पर मजबूर है। स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क निर्माण योजना के तहत जी टी रोड निर्माण के दौरान एनएच 2 को सीधा बना दिया गया था। जिससे इस सड़क का वजूद हट गया और बाईपास में तब्दील हो गया और अबतक जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार होता आ रहा है। जिले के बड़े बाजारो में से एक गजरगढ़ बाजार जो शनिवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार है। जहां लंबी दूरी तय कर हजारों लोग अपने जरूरत का सामान खरीदने यहां आते हैं। साथ ही प्रखंड मुख्यालय के उच्च विद्यालय जाने के रास्ते के साथ साथ देश से अन्य राज्यों में आने जाने वाले यात्रियों के लिए यहां से बस का आवागमन होता है। बारिश नही होने के बावजूद इस सड़क की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहां आए दिन दुर्घटनाऐं  होते रहती है। यहां बता दें की बीते दो दिनों में कई  घटनाएं हो चुकी है। जिसमे शनिवार को बाजार से बुमेर जा रहे एक तीन पहिया वाहन टोटो गड्ढे में जाकर अचानक पलट गई। जिसमे सवार कुछ लोग जख्मी हो गए। हालांकि उसमे सवार लोगो को किसी तरह बाहर निकाला गया और वाहन को खड़ा किया गया। साथ ही बीते दिन विश्वकर्मा पूजा के दिन एक फल व्यापारी सेव ले जा रहा था तभी दूसरे वाहन भी इसी गड्ढे में पलट गई जिससे कार्टून में रखे सेव गंदे पानी में भींग कर खराब हो गए उसमे व्यापारी को हजारों रूपया का नुकसान हुआ। इस संबंध में मौके पर मौजूद रहे सियाराम पासवान ने बताया कि यहां का कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि मूलभूत सुविधा पर ध्यान नही दे रहे है। चाहे विधायक ज्योति देवी हो या सांसद विजय कुमार मांझी उन्होंने आगे कहा कि सांसद महोदय का भी इसी रास्ते से अपने घर आते जाते है और यह बदहाल सड़क उनके घर से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है। साथ ही उन्होंने कहा कि गजरागढ बस स्टैंड से जो यात्री बिहार जराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जाते आते है उनलोग के बीच हमारे बाराचट्टी क्षेत्र के बारे में किस प्रकार का संदेश लेकर जाते होंगे। जहां के विधायक और सांसद स्थानीय हो वहां के सड़क की स्थिति बद से बदतर है आगे उन्होंने कहा कि खबरों के माध्यम से हमेशा जानकारी मिलती है कि पत्र लिखा गया है। डीपीआर तैयार है बस काम लगने वाला है तो कहां कुछ हो रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post