कर्ज ने फिर ली एक शख्स की जान, अधेड ने की खुदकुषी - Loan and Suicide

👉

कर्ज ने फिर ली एक शख्स की जान, अधेड ने की खुदकुषी - Loan and Suicide

- जिले में अबतक आठ लोगों ने की है आत्महत्या 
- सूूदखोर की प्रताडना से आजिज हो रहे लोग 

विप्र टीम. नवादा 


कर्ज ने फिर एक व्यक्ति को मौत के गले लगाने को विवष कर दिया। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर मोहल्ले का है। जहां वासुदेव चैधरी के पुत्र 46 वर्षीय अनिल चैधरी ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक ने अपने किसी परिचित को किसी से कर्ज दिलवाया था। लेकिन उसका परिचित कर्ज नहीं लौटा रहा था। लिहाजा गारंटर होने के कारण कर्ज देने वाला शख्स अनिल को प्रताड़ित कर रहा था। इसी को लेकर वह काफी टेंशन में था। अंततः पंखा में फांसी का फंदा बनाकर लटक गया और अपनी इहलीला समाप्त कर ली। वहीं पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद की है। जिसमें यह लिखा गया है कि कर्ज देने वाले के द्वारा हमें परेशान किया जा रहा था और इसी परेशानी के कारण ही हम अपने जीवन को समाप्त कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि फिलहाल मामला की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट की भी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में सूदखोरी का धंधा परवान पर है। सूदखोरों के प्रताडना से आजिज होकर लोग अपनी इहलीला समाप्त करने को विवष हो गए हैं। पूर्व में एक ही परिवार के छह लोगों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। जिले में अबतक आठ लोग कर्जदारों से परेषान होकर जान दे चुके हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post