शेरघाटी एसडीओ ने जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के पदाधिकारी के साथ की बैठक - Baithak News

👉

शेरघाटी एसडीओ ने जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के पदाधिकारी के साथ की बैठक - Baithak News

विप्र संवाददाता, शेरघाटी गया.


बुधवार को शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं रावण वध समिति के सदस्यों के साथ बैठक आहूत की गई।  बैठक के दौरान नगर परिषद को यह निर्देश दिया गया की सर्वप्रथम शहर में टोटो से होने वाले जाम के समस्या से निजात पाने के लिए उसे किसी एक स्थल को चयनित कर उसे एक जगह दिया जाए। इसके बाद शहर में अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाए। नगर परिषद के अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि शहर में हो रहे जाम के समस्या से आम लोगों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए दशहरा के नवरात्रि से पूर्व शहर में अतिक्रमण आदि की सारी समस्याओं से निजात पाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। ताकि शहर में साफ सफाई के साथ-साथ अतिक्रमण मुक्त भी रहे। त्यौहार के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो पाए। इन सभी समस्याओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किए जाने के लिए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान रंगलाल इंटर स्कूल फील्ड के पीछे बने नाली के गड्ढे को जल्द से जल्द कंप्लीट करवाने व उसे ढक्कन दिलाने का निर्देश दिया गया। ताकि उक्त क्षेत्र को गंदगी से मुक्त किया जा सके। बैठक के दौरान डीसीएलआर राकेश कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष गीता देवी, उपाध्यक्ष तारकेश्वर चौधरी उर्फ भोला चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प, जयंत सिंह, राम लखन पासवान, दीनानाथ पांडे, शंभू सिंह के अलावे शेरघाटी अंचलाधिकारी सुधीर कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष विमल कुमार, आमस अंचला जिलाधिकारी गुरुआ, बांके बाजार, के अलावे  पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post