मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव से दोस्ती कर स्वयं के पैर पर मारी कुल्हाड़ी,उनका चेहरा जब देखता हूं तो आता है दया : उपेंद्र कुशवाहा

👉

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव से दोस्ती कर स्वयं के पैर पर मारी कुल्हाड़ी,उनका चेहरा जब देखता हूं तो आता है दया : उपेंद्र कुशवाहा



-राष्ट्रीय लोक जनता दल का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में का आयोजन,उपेंद्र कुशवाहा को मंच संबोधित करते देख कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

-बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने के लिए एनडीए गठबंधन के साथ रालोजद आगामी चुनाव की कर रही है तैयारी

-राष्ट्रीय लोक जनता दल कोई नई पार्टी नहीं,लाेक समता पार्टी का है दूसरा संस्करण : उपेंद्र कुशवाहा

---------------------

विप्र.संवाददाता,गया : शहर के गेवालबिगहा स्थित गया संग्रहालय सभाकक्ष में सोमवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में का आयोजन किया गया। जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए। मौके पर उपेंद्र कुशवाहा को कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा,प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा,गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष ई.अजय कुशवाहा,जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा के अलावे अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता रालोजद के जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा,प्रदेश उपाध्यक्ष ई.अजय कुशवाहा व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान के द्वारा की गई।

रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने स्वयं पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम किए है। लालू यादव से दोस्ती कर सीएम नीतीश कुमार जो पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। वह कभी पूरा होने वाला नहीं है। लालू यादव अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार से दोस्ती किए हैं। उनका चेहरा को जब भी देखता हूं तो मुझे दया आती है लेकिन मैं क्या कर सकता हूं। उन्होंने ने कहा कि अब बिहार की जनता का नीतीश कुमार से विश्वास टूट चुका है। बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने के लिए एनडीए गठबंधन के साथ राष्ट्रीय लोक जनता दल आगामी चुनाव की तैयारी कर रही है। राष्ट्रीय लोक जनता दल कोई नई पार्टी नहीं है। लाेक समता पार्टी का दूसरा संस्करण है। लोकसभा की चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जीत तय है।

जिलाध्यक्ष राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा की चुनाव की तैयारी रालोजद की ओर से तेज कर दी गई है। उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष मो.रफीक खान,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ई. आकाश दयाल,युवा नेता डीके डाडेल,उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजय कुमार, किसान जिलाध्यक्ष अनिल मेहता,युवा नेता राहुल रंजन दांगी,जिला उपाध्यक्ष किरण मेहता,युवा प्रदेश महासचिव सूरज पटेल,सुनील दांगी,प्रवक्ता टिंकू कुशवाहा,जिला महासचिव विनोद पासवान,जिला सचिव मुकेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post