हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया पर्व करमा-धरमा

👉

हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया पर्व करमा-धरमा


विप्र.संवाददाता 

कौआकोल (नवादा) प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के स्नेह व प्रकृति पूजा का त्योहार करमा धरमा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इसको लेकर भाई-बहन का उत्साह देखते बना  ।  प्रखंड क्षेत्र में इसको लेकर विशेष आयोजन किया गया। भाई-बहन के स्नेह का पर्व करमा धरमा हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। यह पर्व बहने भाइयों के दीर्घायु की कामना के लिए करती है।  प्रखंड के डोमनबाग बाजितपुर पाचंबा लोसिहानी आदि स्थानों पर धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया। इस व्रत में बहनें दिनभर उपवास कर पांच तरह के फल-पकवान आदि से डलिया भरकर करमा धरमा की कथा कहती और सुनती हैं। व्रत के दिन मोहल्ले व गांवों की लड़कियां एक समूह के साथ स्नान करने के बाद फूल तोड़कर और कसाल यानी झूर लेकर घर आईं और घर के समीप गड्ढा खोदकर तालाब बनाकर तालाब को केले के थम एवं खजूर की डाली में फूल देकर सजाया गया। मिट्टी के ही चित्र बनाकर घर के किनारे रख कर पूजा की जाती है। पूजा के दौरान मूंजा में चौदह गांठ लगाये जाते हैं, जिसे बाद में भाई द्वारा खोला जाता है। इसके साथ ही पारंपरिक अंदाज में त्योहार का आयोजन किया गया। भाई बहन के स्नेह व त्याग का पर्व करमा धरमा हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। पर्व को लेकर गांवों में छोटे गढ्ढे खोदकर पोखर बना कर उसमें पानी डालकर उसे सजाया गया था। फूलों के साथ आकर्षक लाइट से सजावट के साथ कुश लगाया गया था। बहनें पर्व को लेकर दिनभर निर्जला उपवास रखती है। शाम में सजधज कर घर पर पहुंचती हैं, यहां पूजा की जाती है और कर्मा धर्मा के कहानी सुनाई जाती है। भाई बहन को धाट पार करवाता है। पर्व को लेकर छोटे छोटे बच्चे में काफी उत्साह रहा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post