सवैयाटाँड़ पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

👉

सवैयाटाँड़ पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन



विप्र. ऋषभ कुमार की रिपोर्ट रजौली 

रजौली(नवादा ) गुरुवार को डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के सवैयाटाँड़ पंचायत के पंचायत भवन में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रजौली प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल मिस्त्री ने किया।जहां आपूर्ति विभाग, जीविका ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग,बाल विकाश परियोजना, स्वास्थ विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, कल्याण विभाग सहित कई विभाग के स्टॉल लगाकर जन सुनवाई किया जा रहा था। जन संवाद कार्यक्रम में सबसे पहले विभिन्न विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने विभाग द्वारा पंचायत में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। वहीं ग्रामीण ने बताया कि हमारे पंचायत में पानी, बिजली, सड़क , प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा , एवं रोजगार की कमी है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि हमारे पंचायत में कई सारे विद्यालय हैं लेकिन विद्यालय के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि हमारे सवैयाटाँड़

पंचायत में विद्यालय हैं लेकिन यहां के बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है क्योंकि महीने में अधिकांश विद्यालय बंद रहता है वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से

सवैयाटाँड़ पंचायत बहुत दूर है जिसके चलते बहुत सारे योजनाओं को जानकारी नहीं मिल पाती है।ग्रामीणों से सीधा संवाद कर अधिकारियों ने उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। जन संवाद में सवैयाटाँड़ पंचायत के सफी गांव कि चंचल कुमारी ने बताया कि कि मेरा कोई सहारा नहीं है मैं अनाथ हूं दो भाई एक बहन हूं,जिसका नाम पूजा कुमारी और रूप लाल कुमार और पूजा  कुमारी ने बताया कि माता-पिता के आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण हमारा कोई सहारा नहीं है वही मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि अनाथ परिवार को मुख्यमंत्री परवरिश योजना के तहत लाभ दिया जायेगा। मौके पर रजौली सीओ अनिल कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी राजन कुमार,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज त्रिवेदी प्रखंड कृषि सहायक तकनीकी राजेश कुमार, कृषि सहायक निलेश राजन प्रखंड समन्वयक,आवास प्रवेक्षक ,मनीष कुमार ,प्रभात सहायक गौरव कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकरी राजेश कुमार गुप्ता, बीसीओ मोहम्मद फिहिम, स्वास्थ्य प्रभारी सौरभ कुमार निरला,सवैयाटाँड़ पंचायत मुखिया नारायण सिंह ,प्रखंड उप प्रमुख विनोद राजवंशी सहित कई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post