केनार फतेहपुर पंचायत में शिविर लगाकर 22 भूमि मामले निपटाये

👉

केनार फतेहपुर पंचायत में शिविर लगाकर 22 भूमि मामले निपटाये



विप्र. संवाददाता वजीरगंज गया।

वजीरगंज प्रखंड क़े  केनार फतेहपुर पंचायत अंतर्गत मखदुमपुर पंचायत भवन में गुरूवार को अंचल कार्यालय ने कैंप लगाकर ऑन द स्पॉट 22 मामले सुलझाये। सीओ पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को कैंप की सूचना दी गई, जिसके बाद 75 मामले आये। जिसमें परिमार्जन, लगान, दाखिलखारिज, भूमि विवाद सहित अन्य मामले शामिल थे। तत्काल परिमार्जन एवं लगान जैसी समस्याओं का निपटरा तो हो गया, लेकिन अन्य मामले को अग्रेत्तर कार्रवाई की अनुशंसा ही की जा सकी, उसे भी जल्द हीं सुलझा लिया जायगा। मौके पर उप समाहत्र्ता आदित्य श्रीवास्तव, मुखिया सरिता कुमारी, प्रतिनिधि उमेश मांझी, राजस्व कर्मर्चारी राजा रजक, रामप्रवेश कुमार, समाजसेवी डीपी सिन्हा, सुनिल गुरू सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मामलों के अपील व निष्पादन में पदाधिकारियों व कर्मियों का सहयोग किया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post