लोक सभा में नारी शक्ति वंदन बिल पारित होने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

👉

लोक सभा में नारी शक्ति वंदन बिल पारित होने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

विप्र. संवाददाता बेलागंज गया

लोक सभा में नारी शक्ति वंदन बिल के नाम से पारित हुए महिला आरक्षण विधेयक को मिले प्रचंड बहुमत पर बेलागंज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए जश्न मनाया। गुरूवार को भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया। इस दौरान उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम ने कहा कि नारी शक्ति को प्रबल और प्रचंड करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा इस विधेयक को लाया गया है। इससे महिलाओं को हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लोक सभा में 11 बार लाया गया। मगर कांग्रेस शासित सरकार हों के कारण इसे पारित नहीं होने दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार के मंत्री रहे निवर्तमान सांसद के द्वारा संसद भवन में महिला आरक्षण बिल के प्रति को फाड़ कर संसद के गरिमा को कलंकित किया गया था। आज देश हीं नहीं पूरे विश्व के चहेते नेता नरेंद्र भाई मोदी के अगुआई में महिला आरक्षण विधेयक को नारी शक्ति वंदन बिल के रूप में पेश किया गया और पूरे संसद में पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं के बीच ध्वनिमत से पारित किया गया। लोक सभा में पेस किए गए नारी शक्ति वंदन बिल महिला आरक्षण विधेयक के पक्ष में 454 मत और विपक्ष में मात्र 2 मत पड़े। राजेंद्र राम ने पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं को साधुवाद करते हुए महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने पर बधाई दिया है। कार्यकर्म में दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौके पर उपस्थित महिला मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर जिला कार्यालय मंत्री राजेश कुमार, प्रमोद मांझी, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्वी मंडल अध्यक्ष योगी धनंजय शर्मा, टिंकू राम, अशोक कुमार, सुभाष कुमार आदि लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post