प्रखंड के दो पंचायतों में होने वाला जन संवाद को लेकर बीडीओ ने किया बैठक

👉

प्रखंड के दो पंचायतों में होने वाला जन संवाद को लेकर बीडीओ ने किया बैठक


विप्र. संवाददाता बाराचट्टी गया

बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे विभिन्न लोक कल्याणकारी  योजनाओं के संबंध में आमजनों को जानकारी प्रदान करते हुए जनसंवाद के माध्यम से उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त कर उनका निराकरण करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया है। सरकार के निर्देश के आलोक में प्रखंड स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसके प्रथम चरण में प्रखंड के दो पंचायत पतलुका और भलुआ को चुना गया है। सोमवार को भलुआ और मंगलवार को पतलुका में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जन संवाद कार्यक्रम को सफलता को लेकर शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों के साथ दो पंचायतों में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय में बैठक किया। बीडीओ ने  बताया कि बिगत 20 वर्षो से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में जनसंवाद के मध्यम से जनता के साथ 54 विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी भाग लेंगे। जनसंवाद के माध्यम से सम्बंधित विभागों द्वारा चलाये जा रहे  विकास योजनाओं पर चर्चा किया जाएगा और आमजनों और लाभार्थियों से सुझाव भी लिया जायेंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post