हम ( से ) पार्टी की बैठक में पार्टी हित में लिए गए कई निर्णय

👉

हम ( से ) पार्टी की बैठक में पार्टी हित में लिए गए कई निर्णय



विप्र. संवाददाता वजीरगंज गया

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर पार्टी वजीरगंज प्रखंड इकाई की एक आवश्यक बैठक मंगलवार क़ो वजीरगंज बाजार स्थित साहू धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित की गई। समारोह में पार्टी की संघटनात्मक समीक्षा तथा आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी तथा प्रखंड स्तरिय चुनाव अभियान समिति की गठन को लेकर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामबली मांझी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशिष्ट अतिथि पार्टी के प्रदेश महासचिव और वजीरगंज विधानसभा पर्यवेक्षक रोमित कुमार, जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी, जिला प्रवक्ता दिवाकर सिंह,जिला महासचिव सुनील कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आयुष पासवान शामिल थे। बैठक में आधार कार्ड एवं विस्तार से संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रखंड चुनाव अभियान समिति की गठन, प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव व वजीरगंज विधानसभा पर्यवेक्षक रोहित कुमार ने कहा सभी कार्यकर्ता समर्पण भाव से और मजबूती के साथ पार्टी  संगठन को मजबूत करने में लग जाए। उन्होंने कहा कि पार्टी की नीति और आदरणीय नेता जीतनराम मांझी जी के विचार और पैगाम को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करें। साथ ही साथ राज्य सरकार की नाकामी और विफलता को भी लोगों के बीच रखने का काम करें।  जिस प्रकार राज्य सरकार द्वारा शराबबंदी के नाम पर गरीबों का दोहन शोषण किया जा रहा है, इसका खामियाजा आने वाले दिनों में उन्हें भुगतना पड़ेगा। प्रदेश में अफसर शाही चरम पर है। गरीब, शोषित, पीड़ित प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर जब जाते हैं, तो बिना नजराना का उनका काम नहीं होता है। हर जगह दलाल, बिचौलिए बैठे हुए हैं, गरीबों की हकमारी करने के लिए। राशन कार्ड बनाने का मामला हो या  प्रधानमंत्री आवास योजना का मामला हो या राज्य सरकार के अन्य योजनाओं का मामला हो। पूर्व की सरकार में अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आते थे। लेकिन वर्तमान सरकार में अफसर मनमानी कर रहे हैं, और पैसे लेकर गरीबों की हाकमरी करते हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ता संकल्पित होकर ऐसे जन विरोधी, गरीब विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मेहनत करें। बैठक में सावित्री देवी, संजय मांझी,विकास पासवान, मो० इमरान, दयाल मांझी, कामेश्वर मांझी, उमेश मांझी, प्रमोद दास, सुभाष वर्मा,संजय चौधरी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजुद थे।हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post