गया के रानीगंज में अपराधियों का तांडव, एक निजी बैंक से 8 लाख की लूट, फायरिंग करते भाग गया अपराधी

👉

गया के रानीगंज में अपराधियों का तांडव, एक निजी बैंक से 8 लाख की लूट, फायरिंग करते भाग गया अपराधी


विप्र. संवाददाता गया

जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बड़ी घटना का अंजाम दिया है। तीन बाईक पर छः की संख्या में रहे अपराधियों ने एक निजी बैंक के मैनेजर से बैंक के दरवाजे पर ही रुपयों से भरा बैग छीनकर भागने में सफल हो गया। हालांकि लूट की इस घटना का बैंक मैनेजर ने जोरदार विरोध भी किया पर हथियार के बल पर अपराधी पैसा लेकर भागने में कामयाब हो गए। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज तेतरिया स्थित कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट बैंक से अपराधियों ने 8 लाख 6 हजार 440 रुपया लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस घटना की तहकिकात में जुट गई है।घटना के संबंध में उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक उत्तर प्रदेश के भदोही निवासी पंकज अकेला ने बताया कि कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट बैंक से रुपये जमा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इमामगंज जा रहे थे। जैसे ही कार्यालय के मुख्य गेट पर आए वैसे ही बाइक से आए अपराधियों ने हथियार का भय दिखला कर रुपये से भरा बैग छीन लिया। तीन बाइक से आए छह अपराधी इस घटना में शामिल थे। रुपए से भरा बैग छीनने के बाद बदमाशों ने लोगों के बीच दहशत फैलाने को लेकर दो-तीन राउंड हवा में फायर भी किया। उन्होंने बताया कि घटना की तत्काल सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय कर्मी से पूछताछ करते हुए बदमाशों के भागने वाले दिशा में छापेमारी करने के लिए निकल गई। इधर ग्रामीणों ने बताया कि तीन अपाची बाइक से छह बदमाश बैंक आए थे। तीन बाइक सवार हेलमेट व तीन बदमाश बगैर चेहरा ढके हुए कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट बैंक के कार्यालय के इर्द-गिर्द थे। जब कर्मी से अपराधी रुपये से भरा बैग छीन रहे थे तब आसपास के लोग दौड़े। लेकिन बदमाशों ने कहा कि तुम लोग भाग जाओ नहीं तो गोली मार देंगे और तीन चार राउंड हवाई फायरिंग की। तब आसपास के लोग भय से भाग गए। हालांकि इस दौरान कार्यालय के ऊपर से कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के कर्मी ने एट पत्थर फेंक कर घटना को रोकना चाहा। लेकिन जिस ओर से ईंट पत्थर आ रहे थे। उस दिशा में बदमाशों ने गोली चलाए जाने से सभी लोग दहशत में आ गए। उसके बाद बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। यहां बता दें कि कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट बैंक इस क्षेत्र में 140 महिला समूह को ऋण देती है। महिला समूह के द्वारा दिए गए रुपए को जमा करने के लिए कर्मी बैंक जा रहे थे। तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया है। इधर इस संबंध में थाना अध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। आबेदन  प्राप्त नही हुआ है। विभिन्न माध्यमों से अपराधियों को चिन्हित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post