कौआकोल के पाली गांव में ही बनेगा विद्युत शक्ति उपकेंद्र - Electricity Centre

👉

कौआकोल के पाली गांव में ही बनेगा विद्युत शक्ति उपकेंद्र - Electricity Centre

विधायक के अथक प्रयास के बाद नवादा डीएम ने दी स्थल चयन की स्वीकृति


- ग्रामीणों में दिख रहा हर्ष व उत्साह

विप्र संवाददाता.


कौआकोल (नवादा)
आखिरकार प्रखण्ड के पाली गांव में विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण होने का रास्ता सोमवार को साफ हो गया। स्थल चयन को लेकर काफी दिनों से चले आ रहा विवाद सोमवार को नवादा डीएम के हस्ताक्षर से जारी एक आदेश की प्रति से थम गया।जिससे साफ हो गया कि हर हाल में पाली गांव में ही विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण कराया जाएगा। डीएम के इस आदेश पर स्थानीय लोगो ने प्रसन्नता जताते हुए डीएम एवं विधायक के प्रति आभार जताया है। विधायक ने बताया कि भूमि चयन को लेकर काफी दिनों से भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा था। जिसके बाद तत्काल संज्ञान लेते हुए वरीय अधिकारियों व विभागीय मंत्री से सम्पर्क स्थापित कर डीएम से मिला। जिसके बाद डीएम ने भूमि पर सब पावर ग्रीड निर्माण करने की अनापत्ति प्रमाण पत्र विद्युत विभाग को सौंप दिया। पाली गांव में विधुत शक्ति उपकेन्द्र निर्माण होने की हरी झंडी मिलने की सूचना के बाद प्रखण्ड के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है एवं लोगों ने विधायक सहित अधिकारियों के प्रति आभार जताया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post