पीड़िता के भूख हड़ताल के बाद हरकत में प्रशासन, अभियुक्तों के घर चिपकाए इश्तिहार - Hunger Strike

👉

पीड़िता के भूख हड़ताल के बाद हरकत में प्रशासन, अभियुक्तों के घर चिपकाए इश्तिहार - Hunger Strike

विप्र संवाददाता


पकरीबरावां (नवादा)
सोमवार को नवादा समाहरणालय के बसेरा में पीड़िता नासरीन प्रवीण का एकदिवसीय भूख हड़ताल शुरू किया गया है। इसके उपरांत पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है।बताते चले कि लगभग 1 सप्ताह पूर्व ही पीड़िता ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाना में ज्ञापन सोपा था. जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़िता के द्वारा भूख हड़ताल की बात कही गई थी।जबकि एक सप्ताह तक पुलिस प्रशासन हाथ पैर हाथ धरे बैठी रही।अंततः दिवस होकर पीड़िता को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। इसके उपरांत ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है।भूख हड़ताल की बैठने की सूचना पर पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए इधर-उधर हाथ पैर मारा।अंततः विवश होकर अभियुक्तों के घर इश्तिहार चिपकाए गया है। 


इश्तिहार में स्पष्ट कहा गया है कि गिरफ्तार नहीं होने की स्थिति में अभियुक्त के घर कुर्की जबती की जाएगी। इधर धमौल थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जबकि इस संबंध में आवश्यक इश्तिहार अभियुक्तों के घर चिपका दिया गया है।इश्तिहार चिपकाने वाले में एसआई संतोष कुमार, एएसआई गिरधारी साहनी, एएसआई शंभू प्रसाद सहित कई अन्य मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post