धरहरा में लकड़ी तस्करों ने वनकर्मी पर बोला हमला

👉

धरहरा में लकड़ी तस्करों ने वनकर्मी पर बोला हमला


-नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र में हुई घटना

- पुलिस ने तस्करों की तलाश की शुरू, जल्द होंगे गिरफ्त में

विप्र. संवाददाता,धरहरा (मुंगेर): नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर शनिवार की देर रात लकड़ी तस्करों ने वन कर्मी पर हमला कर दिया। घटना में केयर टेकर रामपुकार यादव और वाहन चालक प्रिंस कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तस्करों ने सरकारी गाड़ी पर भी पत्थरबाजी की। इसमें वन विभाग के वाहन का शीशा टूट गया तथा गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। वनकर्मी ने बताया कि एएसपी अभियान कुणाल ने नक्सल  प्रभावित करैली पहाड़ी क्षेत्र से अवैध पत्थर लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया। उसी ट्रैक्टर को वन विभाग को सुपुर्द करने के लिए लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष ने वन कर्मी को बुलाया था। फोरेस्टर रवि कुमार के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ट्रैक्टर को लाने लड़ैयाटांड़ थाना जा रही थे। इसी दौरान लड़ैयाटांड

थाना मोड़ के पास दो टमटम पर लदे अवैध लकड़ी को देखकर वन कर्मी उसे रोककर थाना ले जाने लगे। इसी बीच लोगों की भीड़ जमा हो गई और वन कर्मी पर हमला बोल दिया और टमटम लेकर मौके से फरार हो गया।  माहौल बिगड़ता देखकर अवैध पत्थर वाहन के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को एएसपी अभियान कुणाल कुमार अपने साथ ले गए। वहीं जख्मी वन कर्मी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया। जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया। लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post