वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय में चिंतन शिविर का आयोजन - Chintan Shivir

👉

वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय में चिंतन शिविर का आयोजन - Chintan Shivir

विप्र संवाददाता, वजीरगंज गया.


आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पूरे भारत में कुल 500 प्रखंडों का चयन किया गया है। जिसमें बिहार के 61 प्रखंड हैं और गया जिले के चार प्रखंडों को इससे जोड़ा गया है। त्रैमासिक स्तर पर नीति आयोग द्वारा रैंकिग किया जायगा और विकास के लिये अतिरिक्त पैसा मुहैया कराया जायगा। प्रत्येक योजना में जनता की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिये जागरूकता कैंपेन चलाया जाय तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए विकास की गति को अंतर्विभागीय समन्वय से मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने का प्रयास किया जाय। 

इसके लिये 9 विभागों में 39 सूचकांकों पर कार्य किया जायगा। पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम लीडर नीरज कुमार ने सभी सूचकांकों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि आगामी 25 सितम्बर तक अगले तीन वर्ष का कार्ययोजना बनाकर नीति आयोग को भेजा जायगा तथा प्रत्येक में उसकी समिक्षा बैठक की जायगी। शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ प्रबंधक, कृषि पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग सहित अन्य कार्यालयों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post