वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित, 39 में 17 मामले का किया गया त्वरित निष्पादन

👉

वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित, 39 में 17 मामले का किया गया त्वरित निष्पादन

विप्र संवाददाता, वजीरगंज गया.


जिलाधिकारी  गया के निर्देश पर बुधवार को वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय के सभागार  भवन में जनता दरबार आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार के देखरेख में आयोजित इस जनता दरबार में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी समूह उपस्थित रहे। पहला जनता दरबार में कुल 39 आवेदन आये, जिसमें पेंशन नहीं मिलने या बंद हो जाने, नया राशन कार्ड, दिव्यांगता ट्राई साईिकल, आवास योजना में द्वितिय किस्त नहीं मिलने, चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत, आधार कार्ड से संबंधित मामले आये। बीडीओ ने बताया कि सर्वाधिक मामले पेंशन संबंधी थे, जिनमें से 17 का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया और अन्य 22 मामलों को अग्रेत्तर कार्रवाई के लिये विभाग के पदाधिकारियों को भेजा गया। यह जनता दरबार प्रत्येक सप्ताह बुधवार को 11 से 2 बजे तक आयोजित की जायगी, जिसमें क्षेत्र लोगों की समस्याओं को सुन और देखकर प्रखंड स्तर पर निष्पादित किया जायगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post