प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण - Samanvay Samiti Baithak

👉

प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण - Samanvay Samiti Baithak

विप्र संवाददाता, बेलागंज गया.


बुधवार की बेलागंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक आहूत की गई। बीडीओ कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रवीण चंदन उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी विभागों में समन्वय स्थापित करने के लिए सभी विभाग के प्रधान को निर्देश दिया गया कि आपस में समन्यव स्थापित कर कार्यों का निष्पादन करें ताकि आमजन के समस्याओं को तत्परता से दूर किया जा सके। बैठक के दौरान सभी विभाग के प्रधान ने अपने विभाग में संचालित हो रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं कार्य के निष्पादन में उत्पन्न हो रहे समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान अंचल अधिकारी कार्यालय में लंबित अनापत्रिक प्रमाण पत्र का मामला उजागर हुआ। इस बाबत सभी कार्यालय प्रधान से लिखित प्रतिवेदन देने को कहा गया। ताकि अंचल अधिकारी से गैर विभागीय भूमि स्थानांतरण का कार्य तत्परता से कराया जा सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित भूमि सुधार उप समाहर्ता निमचक बथानी प्रवीण चंदन ने कहा कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति का बैठक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अहम है। वहीं डीसीएलआर ने सभी कार्यपालक प्रधान को निर्देश दिया कि इसे गंभीरता से लें और अगले बुधवार की बैठक से पूर्व स्पष्ट प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें। पूर्व सूचना के बाद भी बैठक में अनुपस्थित रहे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पीएचईडी के सहायक अभियंता, विधुत विभाग के सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता और श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी को डीसीएलआर के निर्देश पर बीडीओ कुंदन कुमार के द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बैठक के दौरान सीओ अजीत कुमार लाल, राजस्व पदाधिकारी निकिता अग्रवाल, पंचायती राज पदाधिकारी स्मिता कुमारी सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post