निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, अक्रोषित लोगों ने जमकर काटा बवाल - Death in Clinic

👉

निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, अक्रोषित लोगों ने जमकर काटा बवाल - Death in Clinic

विप्र संवाददाता, शेरघाटी गया.


शहर के नई बाजार इलाके में संचालित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान बुधवार के सुबह ढ़ाई वर्ष के बच्चे अभय कुमार की मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना के बाद बड़ी संख्या में जुटे परिजनों एवं ग्रामीणों ने क्लिनिक में जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस ने मामले को शांत करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमस थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाले कौशल मांझी के पुत्र की तबीयत मंगलवार की शाम अचानक खराब हो गई। इसके बाद शहर के मशहूर बच्चों के चिकित्सक डॉ चौधरी राजनंदन के यहां बच्चे को भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था। चिकित्सक की माने तो बच्चे की स्थिति काफी नाजुक थी। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। 

परिजनों के काफी कहने के बाद उसे भर्ती किया गया था। इलाज के बाद उसके स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ था। परंतु अचानक बुधवार के सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। इधर थाने में तैनात एसआई आरडी बर्मन सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर मामले को शांत करवाया। पुलिस ने परिजनों को  घटना की छानबीन कर करवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर परिजन शांत हुए। वहीं स्थानीय आमस के प्रखंड प्रमुख लड्डन  सहित अन्य प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया। पुलिस मामले की तहकिकात में जुटी हुई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post