बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री पिंडदान कराने आएंगे गयाजी, तीर्थयात्रियों के हित में सभा की अनुमति नहीं

👉

बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री पिंडदान कराने आएंगे गयाजी, तीर्थयात्रियों के हित में सभा की अनुमति नहीं


विप्र.संवाददाता, गया : बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री एक अक्टूबर को गयाजी आने की सूचना खुद इंटरनेट मीडिया पर जारी किए हैं। उनका मानना है कि बागेश्वर धाम के अनुयायी के पितरों के मोक्ष के गयाजी जाएंगे। गयाजी में भागवत कथा का मूल पाठ करेंगे। संत कहते है कि पितृपक्ष मेला में गयाजी अत्याधिक भीड़ रहेगी। जिला प्रशासन को असुविधा होगी। इस कारण वहां दरबार नहीं लगाएंगे। बागेश्वर धाम के जो अनुयायी अपने पितरों की मोक्ष दिलाना चाहते हैं, तो जरूर गयाजी चलें। सभी तरह की व्यवस्था की जाएगी। 11 ब्राह्मणों से पितरों का कर्मकांड कराने की व्यवस्था कराई गई है।

इधर,बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आयोजकों द्वारा जिला प्रशासन से मगध विश्वविद्यालय परिसर में सभा की अनुमति मांगी गई थी। उसके बाद स्थल परिवर्तन कर महाबोधि संास्कृतिक केंद्र बोधगया में कथा करने की अनुमति मांग की गई थी। बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन का प्रशासनिक एवं पुलिसिया समीक्षा तथा जांच की गई थी, समीक्षा उपरांत यह निर्णय लिया गया कि पितृपक्ष मेला में कई राज्यो से लाखों तीर्थयात्री आते हैं एवं बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन के कारण विधि व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण एवं तीर्थ यात्रियों के सुगम आवागमन में कठिनाई संभावित है। इस कारण से तीर्थयात्रियों के हित में बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन की अनुमति नही दी गयी।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post