वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय पर सीपीआईएम ने किया धरना प्रदर्शनVAJIRGUNJ

👉

वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय पर सीपीआईएम ने किया धरना प्रदर्शनVAJIRGUNJ


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल मुख्यालय परिसर में 15 सूत्री मांगों के समर्थन व स्थानीय कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में एक दिवसीय धरना - प्रदर्शन किया। अंचल मंत्री शम्भुशरण शर्मा के नेतृत्व में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए जिला मंत्री रामखेलावन दास ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मजदूर और किसान विरोधी है जो कल्याणकारी योजनाओं को उचित लाभुक तक पहुंचने नहीं दे रही है। स्थानीय स्तर पर राशन कार्ड बनवाने, आवास योजना का लाभ लेने के लिये कमिशन और नाजायज राशि की वसूली की जा रही है। अंचल मंत्री ने कहा कि किसानों को उनका हक एमएसपी दिया जाय। पूंजिपतियों ने एकजुट होकर देश में अजीब स्थिति पैदा कर दी है, जिसके कारण गरीबों का जीवन कष्टमय हो गया है। हमें आगामी चुनावों में स्थानीय से लेकर प्रांत और देश स्तर तक सभी समस्याओं को देखते हुए मतदान करना होगा तभी कुछ सुधार होने की उम्मीद है। नेताओं ने वजीरगंज में रेफरल अस्पताल बनवाने, वजीरगंज को अनुमंडल बनाने, एरू स्टील प्लांट का शीघ्र निर्माण, भूमिहिनों को पांच डीसमिल आवासीय भूमि, गरीबों को मुफ्त बिजली, सामाजिक पेंशन तीन हजार रूपये करने, परिमार्जन व दखिलखारीज को भ्रष्टाचार मुक्त करने सहीत 15 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन स्थानीय पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को सुपूर्द किया। धरना को कामरेड उपेन्द्र सिंह, कृष्णचंद्र चौधरी, कुलदीप मांझी, मिथलेश मांझी, बबन सिंह, सरगुन मांझी, गायत्री देवी सहित अन्य ने संबोधित किया, जिसकी अध्यक्षता देवकी प्रसाद ने की है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post