हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गई कलश शोभायात्रा

👉

हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले निकाली गई कलश शोभायात्रा


विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) नगर पंचायत अंतर्गत झरहा गांव स्थित देवी मंदिर में नवनिर्मित संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आचार्य पंडित श्री रूपेश पाठक और उपाचार्य विनोद पाठक के नेतृत्व में विधिवत पूजा अर्चना के बाद शंखनाद के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। वही मंदिर से निकली कलश शोभायात्रा इमामगंज-डुमरिया मोड़ होते हुए मल्हारी सोहर नदी घाट पर पहुंची जहां विधिवत जल पूजन के बाद जल भरी कर कलश यात्री नगर भ्रमण करते हुए पुनः इमामगंज बाजार होते हुए मंदिर में पूजा स्थल पर पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के साथ मुख्य कलश को पूजा स्थल पर स्थापित किया गया। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जय श्री राम जय बजरंग बली जय माता दी आदि देवी देवताओं के जयकारों से पुरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। वहीं मुख्य कलश के स्थापना के बाद ध्वनि तोरण से निकलने वाले वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद की गुंज से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी की जिला अध्यक्ष सह नगर पंचायत प्रतिनिधि भवानी सिंह ने कहा कि ऐसे अनुष्ठान से आध्यात्मिक शक्ति बढती है। वहीं वैदिक मंत्रोचारण व हवन से वातावरण को शुद्धि मिलती है। उन्होंने कहा कि आज हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद अगले दिन बुधवार को

दैनिक पूजन, संगीतमयी सुंदर कांड पाठ, नगर भ्रमण अधिवास एवं संध्या आरती तथा हनुमान जी की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद गुरुवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन आयोजित की गई है और अंतिम दिन शुक्रवार को हवन पूजन और भव्य भंडारा के साथ पूजा की समाप्ति की जाएगी। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच रहे है। यह सारा कार्यक्रम मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद स्वर्णकार और केदार गुप्ता के देखरेख में आयोजित की गई है। इस मौके पर वार्ड नंबर 6 के वार्ड पार्षद अखिलेश कुमार दांगी, नेता भवानी सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद स्वर्णकार, केदार गुप्ता, बृजकिशोर सिंह, कृष्ण प्रसाद, उमाशंकर स्वर्णकार, राजू बर्मा, कृष्ण दास, विनोद दांगी, बृजेश पाठक, अक्षय पांडे, चिंपू भूषण भंडारी सहित अन्य सैकड़ों  श्रद्धालु मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post