नव निर्मित वन स्टॉप सेंटर का डीएम एवं डीडीसी ने किया निरीक्षण

👉

नव निर्मित वन स्टॉप सेंटर का डीएम एवं डीडीसी ने किया निरीक्षण


विप्र.
नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया) सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में नव निर्मित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि यहां साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं दी जायेगी। संकटग्रस्त महिलाओं और उनके बच्चों की सहायता के लिए वन स्टॉप सेंटर योजना भारत सरकार की सबसे सफल पहलों में से एक है। 

यह योजना बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के लिये है। वन स्टॉप सेंटर हिंसा की शिकार महिलाओं और बच्चों के लिए संपर्क के एकल बिंदु के रूप में काम करते हैं। वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली अन्य सेवाएं परामर्श, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, आश्रय सेवाएं और एक रेफरल प्रणाली हैं। 

इस अवसर पर कुमारी रिता सिंहा डीपीओ आईसीडीएस, राजकुमारी केन्द्र प्रशासक महिला हेल्प लाईन नवादा, हिना तबसुम जिला समन्वयक मिशन शक्ति नवादा आदि उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post