जिले का कुख्यात अपराधी नवीन गिरफ्तार

👉

जिले का कुख्यात अपराधी नवीन गिरफ्तार


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)

-दिल्ली से घर आने के क्रम में पुलिस ने गया स्टेशन से किया गिरफ्तार

 जिले का कुख्यात अपराधी नवीन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी दिल्ली से घर वापसी के क्रम में गया स्टेशन से किया गया है। फिलहाल नवीन सिंह वारिसलीगंज थाना लॉकअप में है। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। 

नवीन की पत्नी प्रीति कुमारी ने इसकी जानकारी दी है। यह बात भी सामने आ रही है कि नवादा पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर नवीन को पकड़ा। हालांकि, नवीन के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था। उसके साथ सफर कर रहे व्यक्ति के मोबाइल से वह घर पर बात कर रहा था। अब पुलिस नवीन की पत्नी का मोबाइल ट्रैक कर रही थी या उसके साथ महाबोधी ट्रेन में सफर कर रहे उसके परिचित की। 

वैसे, नवीन के पुलिस अभिरक्षा में होने की जानकारी से परिजनों को राहत मिली है। थाना-पुलिस, कोर्ट-कचहरी आना जाना उसके लिए लगा ही रहता है। संभव है कि पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश करे। आर्म्स एक्ट और रेलवे रैक पॉइंट पर रंगदारी मांगने के दो मामले उसपर वारिसलीगंज थाना में जनवरी महीने में दर्ज हुआ था। कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने के लिए प्रयासरत था। इस बीच पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 

दिल्ली में अपनी साली के गृह प्रवेश में शामिल होने गया था। लौटने के वक्त उसे गुरुवार की सुबह गया स्टेशन पर सादे लिवास में रहे पुलिस वालों ने उठाया था। साथ रहे व्यक्ति ने उसकी पत्नी को इसकी सूचना दी थी। 18 घंटे तक कोई अतापता नहीं चलने पर पत्नी ने  मीडिया से घटना को साझा किया था। खबर के बाद पुलिस द्वारा यह साफ किया गया कि नवीन उसकी कस्टडी में है। 

बता दें कि गुरुवार 7 मार्च की सुबह गया जंक्शन पर महाबोधी एक्सप्रेस ट्रेन से वह दिल्ली से गया जंक्शन पर उतरा था। स्टेशन परिसर से ही सादे लिवास में रहे कुछ लोगों ने खुद को पुलिस वाला बताकर उसे अपनी अभिरक्षा में लिया और फोर व्हीलर पर बैठाकर निकल गए थे। तब नवीन के साथ रहे किसी व्यक्ति ने उसी वक्त उसकी पत्नी को सूचना दी थी। फिलहाल नवीन के खिलाफ दो फर्जी मुकदमा वारिसलीगंज थाना में दर्ज है। एक रेलवे रैक पॉइंट पर गोलीबारी और दूसरा उसकी वाहन से कट्टा की बरामदगी।

वैसे, बता दें कि नवीन सिंह पर कई मुकदमे अब भी लंबित है। अधिकांश मामले में वह कोर्ट से जमानत पर है। पिछले महीने वारिसलीगंज रेलवे रैक पॉइंट पर अवैध कमाई को लेकर विवाद से जुड़े मामले में उसे आरोपित बनाया गया था। नवीन नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के चैनपुरा गांव का रहने वाला है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post