महिलाओं को किया जा रहा जागरूक

👉

महिलाओं को किया जा रहा जागरूक


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)  

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार तथा कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 04 मार्च, से  08  मार्च, 2024 तक चलने वाले डोर टू डोर अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 04 मार्च से 08 मार्च 2024 तक जिले के विभिन्न प्रखंडों के शहरी, ग्रामीण व पिछड़े इलाकों में निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु डोर टू डोर अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पैनल अधिवक्तागण एवं पारा विधिक स्वयं सेवक घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इसके तहत पैनल अधिवक्तागण क्रमशः श्री चन्द्रशेखर सिंह, श्री कौशलेन्द्र कुमार, श्रीमति सोनू सिन्हा, श्रीमति निशा गुप्ता, श्री अरूण कुमार वर्मा विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में घर घर जाकर जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post