चंद्रवंशी समाज ने मनाया होली मिलन समारोह

👉

चंद्रवंशी समाज ने मनाया होली मिलन समारोह


विप्र.
रजौली---होली पर्व को लेकर शहर में उत्सव का माहौल शुरू हो गया है।रविवार को नगर पंचायत सहित विभिन्न निजी और सरकारी संस्थानों में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कहीं फूलों की होली तो कहीं जमकर गुलाल उड़ा।इसी कड़ी में रजौली नगर पंचायत के प्राणचक मोड़ के समीप निजी आवास में चंद्रवंशी समाज के लोगो के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रजौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी मौजूद रहे। होली मिलन समारोह से पूर्व नकुल चंद्रवंशी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें संचालन कमिटी का गठन किया गया और कमिटी के द्वारा निर्णय लिया की रजौली में चंद्रवंशी भवन निर्माण जल्द हो।जिसके लिए पार बाध स्थित मिनी सिटी में जमीन देखी गई जहाँ बहुत जल्द ही चंद्रवंशी भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ की जाएगी | बैठक के बाद सभी ने आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई और शुभकामनाएं दी |

इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधी सुमित सिंह, संजय सिंह, संतोष चंद्रवंशी,सौरभ चंद्रवंशी,राजन सिंह,टिंकू,सुमित,जितेंद्र,राजा, रौशन समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post