उपनिदेशक ने किया हरनौत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूल का निरीक्षण

👉

उपनिदेशक ने किया हरनौत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूल का निरीक्षण


विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

हरनौत - शिक्षा विभाग के  प्रारंभिक विधिः उप निदेशक गायत्री शर्मा ने शुक्रवार को हरनौत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने आदर्श मध्य विद्यालय हरनौत परिसर में करीब दस बजे  पहुंचीं। उन्होंने अंदर आते ही सबसे पहले स्टाफ के सदस्यों का उपस्थिति रजिस्टर व विद्यार्थियों की उपस्थिति की जांच की।

उपनिदेशिका ने अध्यापकों व बच्चों की सही उपस्थिति देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। उसके बाद उन्होंने विद्यालय में चल रही कक्षाओं में जाकर बच्चों से शिक्षण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। कक्षा में शिक्षण करवा रहे अध्यापकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मीड डे  मील का भी निरीक्षण किया और उसकी गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए।पूरे स्कूल के स्टाफ की बैठक के दौरान उप निदेशिका ने अध्यापकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में समय अनुशासन को पालन किया जाए, समाज में अध्यापक व्यवसाय की गिरती शाख को उठाने के लिए सभी को लगन व परिश्रम के साथ एकजुट होकर नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने को कहा।

उसके बाद अप निर्देशिका ने बाद मध्य विद्यालय मुढ़ारी, प्राथमिक विद्यालय छोटी मुढ़ारी, प्लस टू उच्च विद्यालय पोआरी, मध्य विद्यालय गोनावां, प्लस टू उच्च विद्यालय गोनावां, मध्य विद्यालय पोआरी, मध्य विद्यालय बस्ती एवं प्लस टू विद्यालय कल्याण बिगहा का भी निरीक्षण किया। 

मौके पर बीईओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा , सुनिल कुमार , अंजु  ,  शंकर , अनिल , विनय , दिनेश , जयराम , सूर्यनंदन समेत अन्य शिक्षक मौजूद समेत मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post