विधायक ने वजीरगंज मे किया खेल मैदान का उद्घाटन

👉

विधायक ने वजीरगंज मे किया खेल मैदान का उद्घाटन


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया)जब गांव में साफ सुथरा और सुसज्जित खेल मैदान होगा तभी ग्रामीण प्रतिभाओं में निखार आएगी और ग्रामीण स्तर पर पारंपरिक खेल फुटबाल, कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट का अस्तित्व बचा रहेगा जिससे नई पीढ़ी में शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक सद्भाव का विकास होगा। ए बातें शनिवार को वजीरगंज विधायक बिरेन्द्र सिंह ने अढ़वां में खेल मैदान के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे देश की अस्सी प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है। हम गांव के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं, क्योंकि जब गांव  बढ़ेगा तभी प्रदेश और देश के विकास की गति तेज होगी। इस गांव में पुराने समय से एक विशाल खेल मैदान था जो अतिक्रमण के कारण स्तीत्व विहीन होता चला जा रहा था।  समाजसेवी संचित कुमार उर्फ पिंटू सिंह के पहल पर विधायक बिरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना से इस मैदान का चहारदीवारी करने का कार्य शुरू कराए, फिर मनरेगा, पंचायत समिति तथा मुखिया स्तर के कई योजनाओं को एकीकृत कर पूरे मैदान के चारों तरफ 1600 वर्गफीट चहारदीवारी का निर्माण कराया गया। इसके साथ ही मैदान के सौंदर्यीकरण भी कराया गया जिसका उद्घाटन शनिवार को विधायक बिरेन्द्र सिंह ने किया। अब यह खेल मैदान एवं इसके आसपास के क्षेत्र रमणीक एवं दर्शनीय स्थल बन गया है। मैदान के मुख्य द्वार पर सुसज्जित पार्क का भी निर्माण कराया गया है एवं चहारदीवारी के चारों तरफ आकर्षक पौधे भी लगाए जा रहे हैं जो क्षेत्र के खिलाड़ियों को स्वतः अपनी ओर आकर्षित करता है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया पारसनाथ सिंह एवं संचालन प्रो सुरेंद्र सिंह कर रहे थे। समारोह को सुबोध कुमार सिंह, बीडीओ रवि शंकर कुमार, अशोक पासवान, विनय सिंह एवं अन्य ने संबोधित किया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post