9 मार्च को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, सफलता की तैयारी जोरों पर

👉

9 मार्च को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत, सफलता की तैयारी जोरों पर


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

-आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में वन वाद एवं ग्राम कचहरी के वादों के निष्पादन को ले हुई बैठक

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश पर प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति की अध्यक्षता में बैठक आयोजि की गई।

 बैठक में 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला न्यायमंडल के सभी न्यायालयों में लंबित सुलहनीय योग्य वन वादों एवं ग्राम कचहरी में लंबित वादों के अधिक से अधिक सुलह के आधार पर निष्पादन करने पर चर्चा की गयी। 

सचिव श्रीमती कीर्ति द्वारा बैठक में उपस्थित वन विभाग के रेंजर को निर्देश दिया गया कि सभी प्रकार के सुलहनीय मामलों में पक्षकारों को नोटिस निर्गत करें एवं वन विभाग के सुलहनीय योग्य लंबित वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में दाखिल किया जाय, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय मामले का निष्पादन किया जा सके। 

मौके पर वन विभाग के रेंजर तथा प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी वारिसलीगंज के अलावा लोक अदालत के पेशकार सुशील कुमार आदि मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post