राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने का अंतिम मौका... 31 मार्च तक राशन कार्ड को आधार से करा ले लिंक

👉

राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने का अंतिम मौका... 31 मार्च तक राशन कार्ड को आधार से करा ले लिंक


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) सरकार की ओर से राशन कार्ड  को आधार से लिंक कराने के लिए अंतिम मौका दिया है। इसके लिए लाभुकों को 31 मार्च तक आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। 

जिले में राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आधार सीडिंग का कार्य पिछले कुछ महीनों में तेज गति से चल रही है।

अबतक 82 प्रतिशत लाभुकों का राशन कार्ड आधार सीडिंग हो चुका है। शेष 18 प्रतिशत लाभुकाें को इसी वित्तीय वर्ष में अपना राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा। जो लाभुक आधार से लिंक नहीं कराएंगे उनका राशन कार्ड रद्द हो सकता है।

बता दें कि पिछले साल ही आधार कार्ड से लिंक नहीं होने वाले राशन कार्ड को रद्द करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन ऐसे लाभुकों को अब आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 31 मार्च 2024 तक अंतिम मौका दिया गया है। 

जिले में करीब 70 हजार राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं है।

अगर इस बार भी शेष बचे लाभुक आधार लिंक नहीं कराते हैं तो उनका राशन कार्ड रद्द  हो सकता है। आधार से लिंक करने के लिए सभी पीडीएस विक्रेताओं एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश दिया गया है। ऐसे में लाभुकों के लिये बहुत कम समय रह गया है। समय रहते अपना काम करा लें, अन्यथा उनका राशन कार्ड को फर्जी करार दे रद्द किया जा सकता है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post