बसनीमा गांव में शिविर लगाकर 25 लोगों को निशुल्क बनाया गया आयुष्मान भारत कार्ड

👉

बसनीमा गांव में शिविर लगाकर 25 लोगों को निशुल्क बनाया गया आयुष्मान भारत कार्ड




विप्र.
नालंदा जिले समेत हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त निर्णय से सभी राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान भारत कार्ड इन दिनों कैंप लगाकर बनाया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र इलाके के बसनीमा गांव में शुक्रवार को आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया गया। आयुष्मान भारत कार्ड बना रहे कर्मी रौशन कुमार ने बताया कि बसनीमा गांव में कैंप लगाकर आज 25 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कैंप अभी अगले कुछ दिन तक जारी रहेगा जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में है वह अपना आयुष्मान भारत कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं।वही बसनीमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्यामसुंदर उर्फ धीरज कुमार सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड के तहत कार्ड धारी को सरकार की ओर से 5 लाख रुपए की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ऐसे में आयुष्मान भारत कार्ड बन जाने के बाद किसी भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल में मरीज अपना इलाज कर सकते हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post