नियोजित शिक्षकों ने मुख्य सचिव के प्रति जलाते हुए जताया विरोध VIRODH

👉

नियोजित शिक्षकों ने मुख्य सचिव के प्रति जलाते हुए जताया विरोध VIRODH



विप्र.
शेरघाटी।बिहार शिक्षक एकता मंच प्रदेश इकाई के आह्वान पर सोमवार के संध्या प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के आदेश की प्रति जलाकर विरोध जताया गया। शिक्षकों ने सरकार के शिक्षक विरोधी नियमावली एवं परीक्षा के नाम पर हटाने एवं मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आदेश को तत्काल वापस लेने का मांग किया है।

     शिक्षकों ने कहा है कि नियमावली के तहत हम लोगों को प्रशिक्षण कराया गया। दक्षता की परीक्षा ली गई। शिक्षक सफल हुए। अब शिक्षकों को बार-बार परीक्षा के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है। शिक्षकों ने कहा कि हम लोग परीक्षा के लिए तैयार हैं। 

    लेकिन क्या सभी विभागों के साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है। शिक्षकों ने कहा कि ऐसे तुगलकी फरमान से शिक्षक आक्रोशित हैं। पूरे बिहार के शिक्षक गोलबंद होकर उक्त आदेश का विरोध सड़क से लेकर सदन तक करेंगे। प्रदर्शन में सुनील कुमार प्रशांत कुमार राहुल रंजन इमरान खान मंगीता देवी चीन कुमारी शबनम सिंह इशरत जहां आदि मौजूद रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post