शिक्षकों को परेशान करने प्रतिक को शिक्षकों ने जला कर किया विरोध

👉

शिक्षकों को परेशान करने प्रतिक को शिक्षकों ने जला कर किया विरोध


विप्र.
इमामगंज। बिहार प्रदेश शिक्षक एकता मंच के आवाहन पर इमामगंज के सभी शिक्षक कमेटी ने बिहार सरकार के शिक्षकों को परेशान करने वाली नीतियों के विरोध में बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा निकाली गई प्रति को बीआरसी कार्यालय में जलाकर सरकार के नीति का विरोध किया है। शिक्षक बने रहने के लिए सक्षमता परीक्षा को तीन टर्म में उत्तीर्ण होना है। जबकि हमारे पूर्व की नियमावली में साफ उल्लेख किया गया है कि शिक्षक दक्षता उत्तीर्ण है और प्रशिक्षित है। इनकी नौकरी 60 वर्ष की और स्थाई होगी. इतने बड़े विश्वसनीय संस्थान बीपीएससी की परीक्षा ऑनलाइन नही ली गई है और हम शिक्षकों को सरकार ऑनलाइन परीक्षा लेने के लिए बात करती है। जिस समय इन शिक्षक शिक्षिकाओं की बहाली हुई थी उसे समय कंप्यूटर का प्रचलन नहीं था। आज के परिवेश में शिक्षक शिक्षिकाओं की उम्र लगभग 48, 50 और 52 वर्ष के आसपास हो चुका है और कुछ लोग सेवा निवृत होने वाले है। ऐसे में बुजुर्गों शिक्षकों को ऑनलाइन परीक्षा के नाम पर छटनी करने की मंशा को संघ समझ चुकी है। इसलिए हम तमाम शिक्षक सरकार की इस नीति का विरोध करते है। आवेदन में तीन जिले का विकल्प मांगा जा रहा है। जबकि सरकार पूर्व में जो शिक्षक बहाल है उन्हें स्थानांतरण कर अपने घर ला रही है और नियोजित शिक्षकों को घर से बेघर करने की मंशा सरकार की है। सरकार की व्यवस्था रही है कि जिन शिक्षकों को सेवा में 10 से 20 वर्ष होता है उन्हें वित्तीय उन्नयन लाभ की व्यवस्था होती है। लेकिन यह सरकार की शिक्षकों को जिनका लाभ नहीं देकर शोषण करने में लगी है। जिसे हम सभी शिक्षक विरोध करते है। सरकार को अपनी चट्टानी एकता के साथ एक मंच पर ले हैं और अपनी एकता के बल पर हम सरकार को झुकाएंगे हमें लोकतंत्र में पूर्ण विश्वास है और हम सभी फॉर्म नहीं भरेंगे और अगर सरकार दमनकारी नीति पर अंकुश नहीं लगती है तो हम तमाम शिक्षक गण लोकसभा और विधानसभा में सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। इस मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुखदेव कुमार यादव, संजीव कुमार सिंह, बैद्यनाथ गुप्ता, सुषमा कुमारी, राखी कुमारी, सुधा पांडेय, पूनम कुमारी, मोहम्मद अफसर सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post