बारिश से तापमान लुढ़का, दलहन फसलों को नुकसान

👉

बारिश से तापमान लुढ़का, दलहन फसलों को नुकसान


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले में मंगलवार से हो रही रुक रुककर बारिश से एकबार फिर तापमान में गिरावट आई है। इसके साथ ही दलहन फसलों को भारी क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वैसे गेहूं फसल में लाभ की संभावना है। 

वसंत ऋतु के आगमन के साथ बारिश ने सरस्वती पूजा करने वालों को मुश्किलें पैदा कर दी है। रजौली के श्रृंगी ऋषि पहाड़ी पर लगने वाले मेले में खलल पैदा हुआ है। लोग मेले में जाने से परहेज करते नजर आ रहे हैं। सरस्वती पूजा के बावजूद बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा है। 

वैसे कृषि पंडित घाघ कहते हैं:-

फाल्गुन सवाय

यानी कि फाल्गुन में बारिश होने से फसलों का रबी फसलों का पैदा सवा गुणा हो जाता है। 

कुल मिलाकर मंगलवार से रुक रुककर हो रही बारिश से दलहन फसलों यथा चना, मसूर आदि को भारी नुकसान की संभावना से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है। फिलहाल बारिश के आसार बना हुआ है। ऐसे में लोग अपने अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। सर्वाधिक परेशानी पशुओं को हो रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post