सीओ सुनीता कुमारी ने इमामगंज अंचल में किया योगदान,हुआ स्वागत

👉

सीओ सुनीता कुमारी ने इमामगंज अंचल में किया योगदान,हुआ स्वागत


विप्र.
इमामगंज। अंचल में बुधवार को नए अंचलाधिकारी के रूप में सुनीता कुमारी ने योगदान किया है। वहीं लोगों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। नवपदस्थापित अंचलाधिकारी ने गुरुवार को सभी अंचल कर्मियों से परिचय कर कार्य के प्रति वार्तालाप किया। कर्मचारियों से परिचय सत्र के बाद स्थानीय समाजसेवी राजकिशोर सहनी, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती,पूर्व मुखिया लक्की खान,चंदन भारती,अरशद उर्फ बाबू खान,बबन खान एवं पत्रकारों से भी विचार विमर्श किया। साथ ही उन्होंने बात चीत में बताया कि वे कैमूर ज़िला के भगवानपुर अंचल से आई हैं। उन्होंने कहा मेरा काम करने का तरीका अलग है। मैं कार्य के प्रति काफी सजग रहती हूं। मेरी कोशिश रहती है, कोई काम पेंडिंग न हो। उन्होंने कहा कि इमामगंज की जनता का राजस्व से संबंधित कुछ भी काम हो वे सीधा मेरे पास आएं किसी बिचौलियों के जाल में न फसें। सभी का काम निष्पक्ष रूप से होगा। सभी को न्याय मिलेगा। मेरे पास गलत काम लेकर न आएं और नाहीं इसतरह का कोई अपेक्षा करें। उन्होंने बताया कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि आय,आवासीय प्रमाण पत्र सहित एलपीसी आदि निर्गत करने में विलंब न हो। इस मौके दर्जनों लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post