पुलिस ने सात एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट

👉

पुलिस ने सात एकड़ में लगी अफीम की फसल को किया नष्ट


विप्र.
इमामगंज। पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सुहैल-सलैया पुलिस ने अधिकारियों के साथ थाना क्षेत्र के जंगली इलाका में सात एकड़ में लहलहाती हुई अफीम की फसल को नष्ट किया है। हालांकि पुलिस की छापेमारी की खबर लगते ही अवैध तरीके से अफीम की फसल उगा रहे आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष विद्या शंकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के इकबालडीह और कलामी गांव के जंगली क्षेत्र में निजी भूमि पर

बड़े पैमाने पर अफीम की खेती किए जाने की सूचना वरीय अधिकारी को मिली। सूचना पर एसएसबी, वन विभाग की टीम, उत्पाद विभाग, जिला पुलिस और इमामगंज अंचल अधिकारी के नेतृत्व में करीब सात एकड़ भूमि पर लहलहा रहे अफीम की फसल को नष्ट करने में सफल रही। हालांकि पुलिस की छापेमारी की खबर लगते ही अफीम की फसल तैयार करने वाले मौके से फरार हो गए। इस कारण किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है। इधर, सुरक्षा बलों और पुलिस की इस कार्रवाई से इस इलाके में अफीम की खेती करने वालों में हड़कंप मच गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post