श्रीमद् भागवत कथा ही परमात्मा से मिलने का सर्वोत्तम साधन, शंकराचार्य श्री रामनंदन आचार्य

👉

श्रीमद् भागवत कथा ही परमात्मा से मिलने का सर्वोत्तम साधन, शंकराचार्य श्री रामनंदन आचार्य

विप्र.संवाददाता

इमामगंज (गया)प्रखंड अंतर्गत पड़रिया गांव स्थित देवी, शिव और हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किए जा रहे हैं सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुक्रवार को भव्य भंडारा के साथ समापन हो गया। वहीं अंतिम दिन शंकराचार्य श्री रामनंदन आचार्य जी ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि परमात्मा से मिलने का सर्वोत्तम साधन है श्रीमद् भागवत है। उन्होंने कहा कि सत्य ही परमात्मा है ओर सत्य के सहारे ही नर नारायण के समीप पहुंचा जा सकता है। असत्य बोलने से जीव के पुण्य क्षण होते है। उन्होंने कहा कि यदि हमारा आचार विचार शुद्ध होगा तो कभी भी कलि हममें प्रवेश नहीं कर सकता। कलियुग में केवल दान ही प्रधान है, जबकि सतयुग में धर्म के चार तत्व थे। त्रेता में सत्य चला गया, द्वापर में सत्य और तप न रहे और कलियुग में तो सत्य, तप और पवित्रता तीनों चले गए। जीव केवल दान देकर और प्रभु नाम जपकर ही अपने जीवन को दिव्य बना सकता है। वहीं श्री रामानंद चार्य ने कहा कि भोगमयी जीवन से ठाकुर दूर रहते हैं और शुद्ध हदय वालों में निवास करते हैं। वहीं श्री रामनंदन आचार्य ने मीडिया के सवाल पर कहा कि समय की ऐसी माग है और कभी यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित रहा करता था हमें लगता है कि आत्मघात ही ऐसा एक जगह है जहां कभी नक्सलियों के
वर्चस्व के रूप में जाना जाता था और राक्षस तक ऐसी व्यवस्था जागती है। अधार्मिक का ऐसी अर्थ जो लोगों को प्रेरित करती है नकारात्मक शक्तियों से निकाल कर सकारात्मक शक्तियों तक ले जाती है। मुझे लगता है की रामायण काल में रक्षा भी यज्ञ करते थे चाहे रावन हो या मेघनाथ  ऐसे में यह जो काल चल रहा है भारतीय संस्कृति से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है। और पूरा देश इस समय रामा-मय हो रहा है। पूरा देश अपने संस्कृति पर गर्व कर रहा है। लगभग 15-20-25 सालों में जो हमारा यूथ है, नए जेनरेशन है वह कहीं ना कहीं अपने धर्म से पीछे होकर पश्चात संस्कृति की प्रति पीछे हो रहा था। लेकिन चाहे नए जेनरेशन हो या फिर अन्य लोग भारतीय संस्कृति जोड़कर धर्म के प्रति जागरूक हो रहे हैं। इस तरह से अब देश से आतंकवाद, नक्सलवाद के समाप्ति की ओर आ गया है अब सिर्फ मानवता की बात हो गई है। वही राम मंदिर की सवाल पर रामनंदन आचार्य ने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद कुछ लोग चुनावी मुद्दा से जोड़ रहे हैं तो हम कहेंगे कि कोई निसंकोच की बात नहीं हम कहें कि भाजपा ने ही राम मंदिर को बनवाया है। अगर दम था किसी और सपा, कांग्रेस, आम आदमी, टीएमसी सहित घटक दलों में दम था तो वे क्यों नहीं राम मंदिर को बनवा सकते। ऐसे में हम कहेंगे कि राम मंदिर बनने से भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में जरूर फायदा होगी। जो व्यक्ति राम की बात करेगा शिव की बात करेगा और भारतीय संस्कृति एवं सनातन की बात करेगा तो क्यों नहीं उसके साथ जनता खड़ा होगी। और जो हमारे भारतीय संस्कृति से जोड़कर काम करेगा उसके साथ हम हम लोग खड़े रहेंगे और भारत की जनता भी जरू साथ खड़ा रहेगी। ऐसे में कोई भी अच्छा काम करता है तो उनका सामान जरूर मिलना चाहिए और हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति और देश की तरक्की की प्रति कई काम कर रहे हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव में उनके साथ जनता फिर खड़ा रहेगी। वहीं उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग वाले सवाल पर कहा कि क्यों नहीं इस देश में हिंदू संस्कृति से जुड़ी ब्रह्मा, विष्णु, महेश, पार्वती, गंगा, जमुना जैसे जैसे कई देवताओं को आगमन हो और यहां पर 80% से अधिक हिंदू की आबादी हो तो क्यों नहीं हम मांग करेंगे कि हिंदू राष्ट्र बने हिंदू राष्ट्र है सिर्फ घोषणा करना बाकी है। इसके लिए मांग करते हैं। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post