वजीरगंज में एफसीआई करेगी किसानों से गेहूँ की खरीदी

👉

वजीरगंज में एफसीआई करेगी किसानों से गेहूँ की खरीदी


विप्र.
संवाददाता

वजीरगंज (गया) भारतीय खाद्य निगम द्वारा इस बार वजीरगंज में गेहूँ खरीद केन्द्र खोला जायगा, जहां किसान निर्धारित एमएसपी पर अपना गेहूँ बेच सकेंगे। इसकी जानकारी के प्रसार हेतु शुक्रवार को व्यापार मंडल कार्यालय परिसर में एक बैठक कर एफसीआई के अधिकारियों ने जानकारी दी, जिसमें किसान एवं पैक्स अध्यक्ष तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे। विपणन अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि आगामी 1 अप्रैल से प्रखंड में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीद की जायगी, जो 22 सौ 75 रूपये होगा। ज्यादा से ज्यादा खरीद के लिये एफसीआई के कर्मी पंचायत स्तर तक इसकी जानकारी किसानों तक पहुंचायेंगे और गेहूँ बेचने के 48 घंटे के अंदर किसानों का पैसा उनके खाते में चला जायगा। गेहूँ खरीद केन्द्र के लिये वजीरगंज में ऐसे स्थल का चयन किया जायगा, जहां किसान अपना अनाज लेकर आराम से पहुंच सकें।  बैठक में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी विक्की कुमार सहित पैक्स अध्यक्ष समूह एवं किसान मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post