सरस्वती पूजा को ले जारी किया संयुक्तादेश

👉

सरस्वती पूजा को ले जारी किया संयुक्तादेश


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) वसंत पंचमी/सरस्वती पूजा का पर्व 14 जनवरी 2024 को मनाया जा रहा है। इस पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं अम्ब्रीष राहुल पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है। जिसके तहत् जिले में 83 स्थलों पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी दिनांक 14 फरवरी 2024 को पूर्वा0 06ः00 बजे तक अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर पहुंच जायेंगे और अपने कार्याें का निर्वहन करेंगे। 

अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर/रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली एवं पकरीबरावां को निदेश दिया गया है कि संवेदनशील/अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। 

सरस्वती पूजा 2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित होगा। 

आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी नियंत्रण कक्ष से सदैव सम्पर्क बनाये रखेंगे। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में कुमारी अनुपम सिंह जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा रहेंगी। 

नियंत्रण कक्ष में बज्रवाहन एवं अश्रुगैस दस्ता तैनात रहेगी। थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है।  

पूजा स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि पूजा स्थल के समीप असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे। आवागमन व रास्ता को बाधा से रोकने के लिए रेगुलेट करेंगे, निजी प्रकाश का व्यापक प्रबंध रखेंगे। असामाजिक तत्व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर साम्प्रदायिक एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे एवं सतत् निगरानी रखेंगे। साथ ही प्रतिमा विसर्जन संबंधी एवं पूजा समिति के कार्याें के बारे में विशेष निर्देश दिया गया। 

विभिन्न धर्माें को आहत पहुंचाने वाला/धार्मिक उन्माद उत्पन्न करने वाला वक्तव्य/हरकत पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सुसंगत धारा अन्तर्गत आवश्यक कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया गया। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने का निर्देश दिया गया। अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। बाईकर्स गैंग पर नियंत्रण रखे जाने का निर्देश दिया गया। 

सरस्वती पूजा 2024 के अवसर पर लाउडस्पीकर 06ः00 बजे प्रातः से 10ः00 रात्रि तक ही निर्धारित डेसीबेल के अनुरूप बजाये जायेंगे। पूजा पंडाल एवं जुलूस में डीजे के उपयोग पर पूर्णतः रोक रहेगा। किसी भी अप्रिय घटना की विडियोग्राफी सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया। महत्वपूर्ण स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था रहेगी। अग्निशाम, बज्रवाहन, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, रोशनी की व्यवस्था आदि के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन/पूजा स्थल/सड़क पर घातक हथियार, अस्त्र-शस्त्र, फायर आर्म्स अखाड़ा में लेकर नहीं चलने के संबंध में निषेधाज्ञा जारी किया गया है। 

सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी। भीड़ नियंत्रण, विसर्जन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया।

चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी एवं कल्याण आनंद पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे।

जिला नियंत्रण कक्ष-06324-212261 

पुलिस नियंत्रण कक्ष-06324-212263, 

अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, नवादा सदर-06324-212238/6287891486, 

अनुमंडल नियंत्रण कक्ष, रजौली-9431870496

स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष, नवादा-06324-217472/217579

स्वास्थ्य विभाग नियंत्रण कक्ष, रजौली-7903777730

अग्निशाम नियंत्रण कक्ष, नवादा-06324-212586

विद्युत प्रमंडल नियंत्रण कक्ष, रजौली-7369001361

मद्य निषेध नियंत्रण कक्ष, नवादा-854424181

थाना नियंत्रण कक्ष-संबंधित थानाध्यक्ष का फोन नम्बर

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post